दो दिन पहले एक युवक द्वारा धनास मार्बल मार्केट के पास बेतहाशा तेज़ गाड़ी चलाते हुए नौ लोगों को कुचल दिया गया था जिसमें से 3 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 6 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हुए थे।जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गाड़ी में जो एक लड़का और लड़की थे, बो मौक़े से फ़रार हो गए और उनकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी।
इसके विरोध में आम आदमी पार्टी पार्षद राम चंद्र यादव की अध्यक्षता में हज़ारों लोगों ने कल धरना दिया और आज सुबह यह भी धरने पर बैठे रहे। आम आदमी पार्टी की ये माँग थी के दोषी लड़के को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाए और मृतक परिवारों को उचित मुआवज़ा चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा दिया जाए। धरने पर उमड़ती भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन और DC साहब के अनुरोध पर आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग पार्षद रामचंद्र यादव, योगेश ढिंगरा, नेता संदीप और मृतक परिवारों के लोग SDM सेंट्रल श्री संयम गर्ग को मिले और ज्ञापन दिया, जिसमें दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने की माँग और मृतक के परिवारों को कम से कम 5 लाख रुपया प्रति परिवार मुआवज़ा देने की बात की और जो लोग घायल हुए है उनका मुफ़्त इलाज और उनको भी उचित मुआवज़ा देने की माँग की गई।
SDM श्री संयम गर्ग ने आश्वासन दिया कि आज ही ये रिक्वेस्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी और उनकी ये कोशिश रहेगी के मुआवज़ा की जल्द से जल्द घोषणा कर दी जाये। पुलिस प्रशासन ने भी ये भरोसा दिलाया के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी जल्दी से जल्दी मुआवज़े दिलवाने के लिए कोशिश की जाएगी। प्रशासन और पुलिस के आश्वासन के बाद शान्तिपूर्ण धरना हटा दिया गया।
मृतकों के पार्थिव शरीरों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारों को सौंप दिया गया और उनकी अंत्येष्टि की गई।