धनास कार हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5 लोगों का इलाज चल रहा है. 4 दिन बीत जाने के बाद भी चंडीगढ़ की हाईटेक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज है, आरोपी के घर का पता है. यहां तक कि गाड़ी चला रहा *शख्स सेक्टर 34 के हीलिंग अस्पताल में जाकर इलाज भी कराया बावजूद इसके पुलिस ने मामले में लीपापोती करते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है* ।पुलिस प्रशासन के रवैये को लेकर पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में रोष है। बीते दिनों इस हादसे को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था इसके बाद एरिया पार्षद राम चन्द्र यादव के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के लोगों ने एस डी एम श्री संयम गर्ग से मुलाकात की थी और एस डी एम ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे।
धनास से आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंदर यादव ने भी कहा है कि ये पुलिस की सीधे तौर पर नाकामी है। इसके अलावा यादव ने कहा कि “*एक्सीडेंट के बाद लड़की दोबारा वापस आकर कार से अपना बैग लेकर गई आखिर उस बैग में ऐसा क्या था जो इतनी भीड़ इकट्ठा होने के बाद भी लड़की वापस आई और बैग ले गई इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए, ये मामला बड़े स्तर पर नशे के कारोबार से भी जुड़ा हो सकता है जिसमें रसूखदार लोग शामिल हो सकते हैं
यादव ने कहा कि वो पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। अगर पीड़ित परिवार धरने पर बैठता है तो वो उनके साथ हैं”। इसके अलावा एरिया पार्षद ने कहा कि वो इस ऐरिया में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर प्रशासन को कई बार लिख चुके हैं। यहां तक कि एडवाइजर के साथ मीटिंग में भी ये मुद्दा उठाया गया था लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ। इसके अलावा धनास मार्बल मार्केट में अतिक्रमण किया गया है स्थानीय पार्षद ने अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत भी कराया है लेकिन बावजूद इसके अधिकारियों की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया। कहीं न कहीं इस तरह की घटना के जिम्मेदार ऐसे अधिकारी भी हैं।