समय की बचत


डिजीटल मार्केटिंग में हमे लोगो के पास जाने की जरूरत नही पड़ती एड्स(Ads) सीधे उपभोगकता तक पहुंच जाती है उसके मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर एड (ad) दिख जाती है और सबसे बड़ी बात जो लोग इच्छुक(intersted) होते है कुछ खरीदने के लिए उन्ही को (ads) एड्स दिखती है फालतू लोगो को नहीं ये सबसे बड़ी एडवांटेज लगा लो या खूबी डिजीटल मार्केटिंग की जो बहुत अच्छा रिजल्ट देती है ।


वही पारंपरिक तरीके की मार्केटिंग में हमे पहले किराया लगा कर किसी दूसरे शहर या जगह जाना पड़ता है , फिर लोगो से बात करनी पड़ती है वो मिलते है या नहीं कैसे बात करते है ज्यादातर लोग इच्छुक(intersted) नहीं होते कुछ खरीदने या बात करने के लिए

डिजीटल मार्केटिंग कम खर्चीली है पारंपरिक मार्केटिंग की तुलना में



डिजिटल मार्केटिंग में सीधे एक आदमी तक पहुंचने का खर्च 3 से 4 रुपए साधारण तौर से होता है वही पारंपरिक में 200 से ज्यादा होता है फिर पता नही कितने लोग मिलेंगे कितने नहीं


आप डिजीटल मार्केटिंग के जरिए ज्यादा अमीर लोगो तक अपने प्रोडक्ट पहुंचा सकते है जो आपके मुंह मांगे दाम देते है आप केवल अमीर लोगो को ही ट्रागेट कर सकते है जिस से आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है ।
वही आज कल आपको पता ही होगा लोग किसी अनजान व्यक्ति से मिल कर खुश नहीं होते वो भी आप उनको कुछ बेचने की कोशिश करे तो वो किसी अनजान से कुछ लेने की सोचेंगे भी नहीं

वही कही आप डिजीटल मार्केटिंग के माध्यम से बार बार एड्स(ads) लोगो को दिखा कर review ले कर आप उनका विश्वास जीत सकते है और फिर वो आपके प्रोडक्ट्स आसानी से खरीद लेते है

काम

Digital Marketing नए जमाने की जरूरत

By Editor

Reader Writer Researcher Who wants positive change in world and society

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *