ऐसी क्या चीज है कि इस पूरा देश गैस जैसा साफ़ ईंधन यूज कर रहा है और फिर भी पोलूशन बढ़ रहा है और वाहन भी दिन-प्रतिदिन एडवांस टेक्नोलॉजी यूज कर रहे हैं , सारे पेट्रोलियम पदार्थ से चलने वाले संसाधन बिजली से चलाए जा सकते है, रसोई से लेकर रेल तक सभी लेकिन सिर्फ अच्छे से मैनेजमेंट की कमी के कारण ये सब निजी वाहन बढ़ते जा रहे है , जिनके कारण दिन प्रतिदिन प्रदुषण बढ़ता जा है , ये केवल अच्छे राजनेताओं को Power देने संभव हो जायेगा,

और हा जो गैस की pipeline पर अंधा धुंध पैसा और Man Power भी इस्तेमाल हो रही जिस से दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है, पैसे की Vaule भी कम हो रही है, धरती से Mattle भी कम हो रहा है, जो मानवता के बहुत बड़ा खतरा है,

सारी गैस की गैस की supply पर जो पैसा उस पैसे से Soler Plant लगाए जा सकते है , जो पर्यावरण के लिए अच्छा होगा,

जो गैस सिलेंडर आदि पर Mattle बेवजह इस्तेमाल होता है, वो भी बच जायेगा उसका कही और इस्तेमाल कर सकते है,

अगर अच्छे रेल व् परिवहन का तालमेल बिछा दिया जाए बहुत से निजी वाहनों की Demand कम हो जाए लोगो के पैसे बचे लोग,

जो खाने पर अन्य research कार्य खर्च किया जा सकता है, जिस से मानवता की जिंदगी दिन प्रतिदिन अच्छी और और अच्छी हो सकती है ।

Need clearness call 8950025757 or reformersletters@outlook.com

https://linktr.ee/nassibsingh

By Editor

Reader Writer Researcher Who wants positive change in world and society

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *