पंचकूला। जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर पंचकूला में लड्डु बांट कर आप समर्थकों ने खुशी मनाई। पार्टी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी के साथ सेक्टर 20 में समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी। सुरेंद्र राठी सहित अन्य नेताओं की नजरें टीवी स्क्रीन पर लगी हुई थी। जैसे-जैसे आम उम्मीदवार जीत की ओर बढ़ रहा था, वैसे-वैसे वहां पर ढोल बजने शुरू हो गए थे। जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस की कर्मजीत कौर चौधरी को 58 हजार 691 वोटों से हरा दिया। सुरेंद्र राठी ने कहा कि पिछले एक साल में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में जो काम किया गया है ।
उसको लेकर जालंधर की जनता ने अपना समर्थन दिया है। आप की सरकार की ओर से जो पंजाब के लोगों से वायदा किया था उसी पर जालंधर के लोगों ने जीत दिलवाई है। पंजाब में दो पार्टियों के बेईमान लोगों ने पंजाब के लोगों से ठगियां मार कर जीना बुरा हाल किया हुआ था। अब आप की पार्टी में लोगों को अपना भविष्य सुनहरा दिख रहा है। पंजाब में लोगों को हर तरह की सुविधाऐं दी जा रही है जिससे लोगों ने जालंधर में अपना सांसद चुना है। इस अवसर पर कार्यकर्ता जंग बहादुर, जगमोहन बट्टू नसीब सिंह,मनमोहन रिंकू दिनेश कुमार, साहबदिन, श्याम लाल विनोद कुमार, जैकी उपस्थित रहे।