Warning:- Read it carefully without bad intension with complete focus .

आम आदमी पार्टी उस अज्ञानता की रीढ की हड्डी तोड़ रही है जिसके कारण आज बहुत से युवा Depression का शिकार हुए ,सोचो आप जिन तरह तरह मानसिक द्वंदो में फसे हुए है । क्यों । जिन्हें न सोचने का पता है क्या उचित है क्या अनुचित है। कुछ लोग internet पर सच को छुपाने के इतना पैसा खर्च रहे है जिसे साधारण लोग सच समझते है लेकिन वो नही है ।

ये पूरी दुनिया जिसके कारण दुखी है । वो केवल ज्ञान से फैसले लेने से ही हल हो सकती है । उसी ज्ञान को आम आदमी पार्टी देश के बच्चो को दे रही है । जिन्हे आज सबसे ज्यादा जरूरत है ।

केवल ज्ञान ही नहीं ज्ञान गृहण करने की क्षमता बढ़ती है वो विधियां भी बच्चो को नियमित रूप से करवा रही है । जिस से सभी गलत ताकते डरी हुई है ।

आम आदमी पार्टी उस सत्य की राह पर चल रही है जिससे देश समस्याएं हल नही होगी जबकि जड़ से खत्म होगी ।

जो दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है देश भक्ति और Happiness , Holiness के बारे में जिस से देश सिर्फ देश विकसित ही नही होगा बल्कि देश का हर बच्चा अपने पैरो पर खड़ा होगा ।

जो खुद अच्छे बुरे में फर्क कर फैसले लेने में सक्षम होगा देश का नाम रोशन करेंगे ।

आप जो भी है अपने ईश्वर के दिए ज्ञान का किसी केवल ऐसी पार्टी जिसके ज्यादातर नेता स्वार्थी , लालची, और बाहरी ताकतों चंगुल में फसे हुए है उनके लिए प्रयोग नही करेंगे तो अच्छा होगा और ये भीं जान ले आम आदमी पार्टी कोई किसी व्यक्ति विशेष के उद्देश्य की पूर्ति के लिए नही है बल्कि इस देश के बच्चे/युवा/बूढ़े/महिलाएं/संत/सुधारक आदि जिन बातो से चिंतित है उनको हल करने के लिए जुटी हुई है ।

ऐसे लोगो के साथ मंच भी सांझा न करे जो विदेशों में गूमते तो है लेकिन वहा की ववस्था को भारत में लागू नही करते है, जैसे अंग्रेजो ने रेल की पटरियां अपनी सुविधा अनुसार बनाई थी न की देश के ज्यादातर आबादी को सुविधा देने के लिए किसी को मुख्य शहरों को छोड़ किसी भी शहर में जाना होता है । तो उसे रेल से जो प्रदूषण रहित बिजली से चलती है उसमे सुविधा नही मिलती बल्कि जो साधन प्रदूषण फैलाते है जिनसे देश का पैसा विदेशो में जाता है उन पर निर्भर है ।

विदेशी में उनकी सरकारों ने प्रदूषण से बचने के लिए लंबी धूरियो को तय करने के लिए रेल की सुविधा ऐसी बना रखी है की उनका समय भी बचता है और सुविधा भी होती है ।

कोई धर्म(सत्य) खतरे में नही पूरी मानवता पर धरती के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है , पर्यावरण के कारण , प्रदूषण ले कारण , तरह तरह के विषैले पदार्थ जो खेती में प्रयोग होते है । उनसे पानी दूषित और जमीन की उर्वरकता खत्म हो रही है । जो आगे चल कर भारी मुसीबत साबित हो सकती है पूरी मानवता के लिए । उस पर जल्द से जल्द फैसला लेना होगा ।

अगर सभी एक्टिविस्ट, Reformers, समाज सुधारक आदि जो मानवता के भविष्य के लिए चिंतित है उन्हे एक राजनीतिक मंच पर आना होगा ( मत सोचो सदगुरु या कोई और पार्टी बना ले हम उनका साथ दे दे इससे ईमानदार लोग ही बटेंगे जिससे लालची लोगो का ही फायदा होगा । )

आप खुद जान सकते है गूगल कर दिल्ली सरकार एक गाए के लिए प्रतिदिन कितना खर्च करती है, छद्म देश भक्त या धर्मिक बनने की कोशिश कर रहे बाहरी लोगो की पार्टियां अन्य राज्यो में कितना खर्च करती है । जिनके नाम देश वाले है लेकिन आत्माएं ….

ये भी जान ले संस्कृत भाषा और स्थानीय भाषाओं के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में कितने संस्थान बनाए है, योग के प्रोत्साहन के लिए क्या किया ।खुद जान सकते है गूगल कर आम आदमी पार्टी के पेज लाइक कर ।

और विदेशी ताकते कान खोल कर सुन ले जो भारत के ईमानदार क्रांतिकारी लोगो को तरह तरह के भ्रम में डाल कर बांट रहे है वो ज्यादा देर तक सफल नही होंगे ।

किसी नेक इरादे वाले देश भारत जिसने दुनिया को सदा नई राह दी, उस देश को आगे जल्द निकल जाने से तुम जलन नहीं करोगे तो ही अच्छा होगा , वरना जो भी किसी नेक मकसद वाले देश/आदमी के खिलाफ गया है उसने मुंह की खाई है । इतिहास उठा कर देख लो

हथियारों से दुनिया नही जीती जा सकती ज्ञान से जीती जा सकती है ।

वैदिक संस्कृति का नियम है मनसा वाचा कर्मणा हिंसा नहीं करनी , जब तक कोई ईमानदार आदमी का हक या उस पर अत्याचार नहीं करा जा रहा हो । जिनको हिंसा केवल असत्य के लिए किसी के निजी स्वार्थ के लिए पसंद है वो खुद को देखे और सोचे कितने खुश है क्या उनके मस्तिक की स्थिति है ।

हमारी संस्कृति देखो इतिहास देखो क्या किसी ने किसी को जान से मारा तो कब मारा क्या किसी को जाति देख कर मारा या कर्म और सोच देख कर , और कितने मौके देने के बाद मारा ।

भूल एक बार होती है लेकिन किसी की आदत बन जाए तो उसे शिशुपाल के शिर की तरह उड़ा दिया जाता है ।

आज भी भारत में ऐसे भी ऋषि है जो जंगलों में बैठे है अदृश्य रूप में और केवल उनकी ईच्छा के अनुसार चलने वालो को जो हानि पहुंचाने की सोचने से किसी की बुद्धि और समझ शरीर सब कुछ खो सकते है , दिमाग में दर्द हो सकता है । उन्हे आज शस्त्र भी उठाने की जरूरत नही है । जो सत्य की राह के खिलाफ जायेगा उसे भुगतना पड़ेगा ।

अगर अच्छाई का साथ अच्छे लोगो का अच्छे मकसद के लिए साथ दोगे तो ही आप खुश रह पाओगे ,नही तो आप अपने …..

By Editor

Reader Writer Researcher Who wants positive change in world and society

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *